Ziaur Rahman Barq: सपा सांसद की बढ़ीं मुश्किलें, बिजली चोरी के मामले में दर्ज हुई FIR
SP MP Zia Ur Rehman Barq: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है.
इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है. धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी. दरसल, उन्होंने सपा की सरकार आने पर सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही है.
आपको बता दें कि बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची थी. जहां उन्होंने बर्क के घर बिजली की खपत और लोड की जांच की.
अधिकारियों ने बताया कि उनके घर पर दो मीटर लगे थे. दोनों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई हैं. उनके घर पर दो-दो किलोवाट के मीटर लगे थे. जबकि घर में बिजली का लोड 8-9 किलोवाट तक है.
Also Read: UP Congress: प्रभात पांडेय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, अजय राय से पूछताछ करेगी पुलिस