PM मोदी से जल्द मिलेंगे जेलेंस्की, जानें कहाँ होगी मुलाकात
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान में दौरा करने वाले हैं, जहाँ वह जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना हो गए हैं। वह यहां होने वाले G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, वहीं इस सम्मेलन से इतर पीएम मोदी वहां मौजूद अन्य देशों के बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगें।
वहीं इनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल हैं, बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद पीएम मोदी पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलेंगे। वहीं इस दौरान दोनों नेताओं के बीच युद्ध के हालातों पर और इसका राजनयिक समाधान खोजने पर चर्चा हो सकती है, पीएम मोदी शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचेंगे जबकि जेलेंस्की जी7 में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को हिरोशिमा जाएंगे।
वहीं पिछले महीने ही जेलेंस्की ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखते हुए मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने इस पत्र में यूक्रेन के लिए अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने की अपील की थी, वहीं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन जापरोवा भी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आई थी।
Also Read: जिन्ना हाउस मामले में इमरान खान को बड़ी राहत, जानें पूरा मामला