Zee-Sony मर्जर को मिली मंजूरी, डील से जुड़ी सभी आपत्तियां हुई आज खारिज

Sandesh Wahak Digital Desk: जी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के मर्जर को आज नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही इस डील से जुड़ी सभी आपत्तियां भी NCLT ने खारिज कर दी हैं।

दूसरी ओर वहीं NCLT ने सुनवाई पूरी होने के बाद 10 जुलाई को अपना आदेश रिजर्व रखा था, जहाँ जी और सोनी ने दिसंबर 2021 में मर्जर पर सहमति जताई थी, वहीं NSE-BSE और दूसरे रेगुलेटर्स- सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया और कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद कंपनी ने ट्रिब्यूनल से मर्जर की आखिरी मंजूरी के लिए संपर्क किया था।

दूसरी ओर इस डील को मंजूरी मिलने की खबर आने के बाद जी का शेयर 16% से ज्यादा यानी 39.20 रुपए चढ़कर 281.45 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 40% चढ़ा है, वहीं बीते 6 महीने में शेयर ने 28.90% और पिछले 1 साल में 13.47% का रिटर्न दिया। इसके साथ ही 2023 में अब तक स्टॉक में करीब 15.78% की तेजी आई है।

इसके साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है, जहाँ इसका शेयर 1.53% बढ़कर 1,430 रुपए पर बंद हुआ। वहीं यह एक हफ्ते में 3.36% बढ़ा है। बता दें सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लंबे समय से इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में हैं, वहीं कंपनी ने भारत में 1995 में अपना पहला टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को बहुत ज्यादा एक्सपेंड नहीं कर पा रही थी। वहीं ZEE ने अपना पहला चैनल जी टीवी 2 अक्टूबर 1992 में लॉन्च किया था।

Also Read: RBI का तोहफा : होम-कार लोन लेने वालों को राहत, Repo Rate में कोई बदलाव नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.