Yuzvendra Chahal Bigg Boss 18: युजवेंद्र चहल बिग बॉस-18 में मचाएंगे धमाल, छक्कों से चौंकेंगे कंटेस्टेंट, आज होगा रोमांचक एपिसोड!

Yuzvendra Chahal Bigg Boss 18: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आज रात बिग बॉस-18 में धमाल मचाने वाले हैं। रविवार को वीकेंड के वॉर के दूसरे दिन चहल शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे और घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट खेलेंगे। चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि चहल अपने छक्कों से घरवालों को चौंका देंगे। इस मजेदार एपिसोड का प्रीमियर आज रात 9:30 बजे जियो सिनेमा पर किया जाएगा।

चहल का क्रिकेट कौशल बिग बॉस के घर में

युजवेंद्र चहल शो में अपने दोस्तों श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ नजर आएंगे। बिग बॉस-18 के घर में जाकर चहल ने कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट का मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए छक्के उड़ाए। प्रोमो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट्स चहल के खेल को देखकर हैरान रह गए। वीकेंड के वॉर के इस खास एपिसोड में चहल का यह अंदाज दर्शकों के लिए भी बेहद दिलचस्प होने वाला है।

सलमान खान ने दी फाइनल की राह

शनिवार को वीकेंड के वॉर के पहले दिन सलमान खान ने बिग बॉस-18 के कंटेस्टेंट्स को फाइनल की तैयारी के लिए टिप्स दी। उन्होंने घरवालों से बातचीत कर पुराने मुद्दों पर चर्चा की और अपनी राय दी। इसके अलावा, सलमान खान ने अपनी दोस्त रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी को शो में बुलाया। अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ राशा ने अपनी आगामी फिल्म ‘आजाद’ का प्रमोशन किया।

शो का अंतिम सप्ताह और बढ़ा रोमांच

बिग बॉस-18 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। केवल एक हफ्ते बाद शो का विजेता घोषित किया जाएगा। घर में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। चहल का आज का एपिसोड शो में रोमांच और मस्ती का तड़का लगाने वाला है। दर्शकों को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।

Also Read: Shooting Of ‘Bhoot Bangla’ Begins: अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू, सेट से तब्बू ने शेयर की खास तस्वीरें!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.