युवराज सिंह की बायोपिक का एलान, कैंसर को मात देने वाले क्रिकेटर की कहानी दिखेगी अब बड़े पर्दे पर
भारत के महान क्रिकेटर युवराज सिंह की कहानी अब बड़े पर्दे पर जीवंत होने वाली है। टी-सीरीज के बैनर तले इस बायोपिक का निर्माण किया जाएगा, जिसे भूषण कुमार और रवि भगचांदका प्रोड्यूस करेंगे।
युवराज सिंह ने न केवल क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात देकर भी उन्होंने साहसिक मिसाल कायम की है। उनकी इस यात्रा को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए अब एक बायोपिक का एलान कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक फिल्म का टाइटल और इसमें युवराज सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम सामने नहीं आया है।
इस बायोपिक में युवराज सिंह के क्रिकेट करियर और उनके जीवन के संघर्षों को दिखाया जाएगा। विशेष रूप से, उनके कैंसर से लड़ाई की कहानी को भी प्रमुखता से पेश किया जाएगा। युवराज सिंह के फैंस इस बायोपिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस ने प्रभास को युवराज सिंह का किरदार निभाने के लिए सही चुनाव बताया है, जबकि अन्य यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सा अभिनेता इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को निभाएगा।
भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने इससे पहले ‘एनिमल’, ‘दृश्यम 2’, ‘कबीर सिंह’, और ‘तानाजी’ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है। वहीं, रवि भगचांदका ने 200 नॉट आउट सिनेमा के बैनर तले ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ नामक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया था। अब यह दोनों मिलकर युवराज सिंह की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।