Youtuber हो जाएं सावधान, फेक थंबनेल्स और क्लिकबेट वाली वीडियो हो जाएंगी डिलीट
Sandesh Wahak Digital Desk : YouTube ने भारत में मिसगाइड या मिसलीड करने वाले कंटेंट पर कार्रवाई करने का ऐलान किया है। खासतौर पर उन वीडियो पर नजर रखी जाएगी, जिनके टाइटल और थंबनेल कुछ और दिखाते हैं, लेकिन असल वीडियो का कंटेंट कुछ अलग होता है। इसे आमतौर पर “क्लिकबेट” कहा जाता है, जो दर्शकों को गुमराह करता है।
YouTube ने स्पष्ट किया है कि उसका उद्देश्य दर्शकों को भरोसेमंद अनुभव देना है, खासकर जब वे समाचार या ताजातरीन घटनाओं से जुड़े वीडियो देख रहे हों। अब कंटेंट क्रिएटर्स को सावधान रहना होगा, क्योंकि अब इस तरह के भ्रामक टाइटल और फेक थंबनेल वाले वीडियो पर YouTube कड़ी कार्रवाई करेगा।
क्लिकबेट कंटेंट पर कड़ा नजर रखना होगा
यूट्यूब ने यह स्पष्ट किया है कि अब भ्रामक टाइटल और थंबनेल, जिन्हें ‘क्लिकबेट’ कहा जाता है, पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर किसी वीडियो का टाइटल है “राष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया!” और वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, तो इसे गंभीर क्लिकबेट माना जाएगा। इसी तरह, अगर किसी थंबनेल पर “टॉप पॉलिटिकल न्यूज” लिखा है, लेकिन वीडियो में असली खबर नहीं है, तो उसे फेक न्यूज के रूप में देखा जाएगा।
यूट्यूब का कहना है कि इस तरह के वीडियो दर्शकों को भ्रमित कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ उनका समय बर्बाद होता है, बल्कि प्लेटफॉर्म पर विश्वास भी कम होता है। यह समस्या खासतौर पर तब बढ़ जाती है जब वीडियो ब्रेकिंग न्यूज या ताजा घटनाओं से जुड़ा हो, क्योंकि लोग ऐसे वक्त में सटीक और सही जानकारी की उम्मीद करते हैं।
नए नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई
यूट्यूब ने यह भी बताया कि भारत में नए नियमों को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। शुरुआत में, जिन वीडियो में नियमों का उल्लंघन होगा, उन्हें हटा दिया जाएगा, लेकिन क्रिएटर्स के चैनल पर कोई स्ट्राइक नहीं लगेगी। इसका उद्देश्य क्रिएटर्स को शिक्षित करना और उन्हें नए दिशानिर्देशों के मुताबिक अपने कंटेंट को तैयार करने का अवसर देना है।
YouTube ने यह पहल खासतौर पर भारत में शुरू की है, क्योंकि यहां क्रिएटर्स बड़े पैमाने पर खबरों और नए घटनाओं से जुड़ा कंटेंट अपलोड करते हैं। भारत में YouTube के बढ़ते यूजर बेस को देखते हुए प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करना चाहता है कि दर्शकों को भ्रामक और सनसनीखेज टाइटल और थंबनेल से धोखा न हो।