Youtuber Mr Beast: 80 करोड़ के बजट में बना यूट्यूब वीडियो, मिस्टर बीस्ट ने रचा इतिहास, बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं फैन!

Youtuber Mr Beast: बड़े बजट की फिल्मों और सीरीज के बारे में आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक यूट्यूब वीडियो पर भी 80 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं? जी हां, दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने अपनी नई सीरीज के लिए 80 करोड़ रुपये यानी करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट तय किया है। यह कदम यूट्यूब कंटेंट के बढ़ते प्रभाव और मनोरंजन के बदलते आयामों को दर्शाता है।

नेटफ्लिक्स की ‘स्क्विड गेम्स’ से मिली प्रेरणा

मिस्टर बीस्ट, जिनका असली नाम जिमी डोनाल्डसन है, यूट्यूब पर अपने अनोखे और महंगे वीडियो प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। 2021 में आई नेटफ्लिक्स की ब्लॉकबस्टर सीरीज ‘स्क्विड गेम्स’ से प्रेरित होकर उन्होंने असली जिंदगी में रियलिटी गेम चैलेंज पेश किया। यह फॉर्मेट दुनियाभर में बेहद पॉपुलर हुआ और अब वह अपनी नई सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बार उन्होंने प्रोडक्शन पर 80 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, जो यूट्यूब के इतिहास में सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है।

कौन हैं मिस्टर बीस्ट?

जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट अमेरिका के यूट्यूब स्टार हैं, जिनका चैनल 340 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब के टॉप चैनलों में शामिल है। वह अपनी उदारता, बड़े इनाम वाले चैलेंज और महंगे प्रोजेक्ट्स के लिए मशहूर हैं। मिस्टर बीस्ट की फैन फॉलोइंग भारत में भी जबरदस्त है।

भारत में भी हैं जबरदस्त फैंस

पिछले साल नवंबर में मिस्टर बीस्ट ने मुंबई में एक मीटअप आयोजित किया था, जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे। करीना कपूर, सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों के साथ यहां नजर आए थे। वहीं शिल्पा शेट्टी सहित कई अन्य सेलेब्स भी इस इवेंट में शामिल हुए।

यूट्यूब की दुनिया का नया मील का पत्थर

मिस्टर बीस्ट की इस सीरीज ने यूट्यूब कंटेंट को एक नई ऊंचाई दी है। इस प्रोजेक्ट ने यह साबित कर दिया है कि बड़े बजट की फिल्मों और ओटीटी सीरीज की तरह यूट्यूब कंटेंट भी ग्लोबल दर्शकों को आकर्षित कर सकता है।

Also Read: Asha Bhosle: 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने ‘तौबा तौबा’ पर किया डांस, विक्की कौशल के सिग्नेचर स्टेप से जीता दिल !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.