‘आपका जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है’, सभापति धनखड़ ने ऐसा क्या बोला जिसपर भड़की जया बच्चन

Sandesh Wahak Digital Desk : राज्यसभा में सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हो गई है. जया बच्चन सभापति धनखड़ के जरिए जया अमिताभ बच्चन कहने पर भड़क गईं.

उन्होंने कहा कि वह कलाकार हैं और बॉडी लैंग्वेज को अच्छी तरह से समझती हैं. जया ने यहां तक कह दिया कि मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आपकी जो टोन है, वो मुझे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है.

सभापति ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया था, जिस पर राज्यसभा सांसद कई बार आपत्ति जता चुकी हैं.

दरअसल, जब राज्यसभा में जया बच्चन के बोलने की बारी तो आई सभापति ने उनका नाम पुकारा. इस पर जया बच्चन ने कहा, “मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं और एक्सप्रेशन (भाव) समझती हूं.

मुझे माफ कीजिएगा सर, लेकिन आपका जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है. हम सहकर्मी हैं, भले ही आप चेयर पर क्यों नहीं बैठे हों.” इस पर सभापति ने कहा, “ये धारणा नहीं रखें कि सिर्फ आपकी ही प्रतिष्ठा है. एक वरिष्ठ संसद सदस्य के रूप में आपके पास सभापति की प्रतिष्ठा को कम करने का लाइसेंस नहीं है.”

बर्दाश्त नहीं करूंगा: जगदीप धनखड़

सभापति ने कहा, “भले की आप कोई भी हों, भले ही आप सेलिब्रिटी ही क्यों न हो. मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा. मेरी टोन, मेरी लैंग्वेज और मेरे टेंपर की बात हो रही है. मैं किसी के इशारे पर काम नहीं करता हूं.”

इस दौरान सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया. बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि विपक्ष ने आरोप लगाया कि सभापति ने जया बच्चन के साथ दुर्व्यवहार किया है. इस बात से नाराज होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर लिया. सभापति ने इस पर कहा कि मैं जानता हूं कि विपक्ष सिर्फ सदन को अस्थिर करना चाहता है.

 

Also Read : CM योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष महोत्सव का किया शुभारंभ, कहा-राष्ट्र प्रथम की भावना से करें काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.