महंगी नहीं होगी आपकी थाली, सरकार ने उठाये यह बेहतरीन कदम
Sandesh Wahak Digital Desk: त्योहारी सीजन में खाद्य महंगाई आम आदमी को परेशान नहीं कर सकेगी, जहाँ आटा, दाल, चावल और चीनी समेत अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। वहीं इनके चलते त्योहारों में थाली नहीं महंगी होगी जबकि मानसून आने के बाद लगातार खाद्य महंगाई का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था। बता दें केंद्रीय खाद्य मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय ने खाद्य महंगाई के मोर्चे पर कई ऐसे कदम उठाए, जिन पर मौके की नजाकत को समझते हुए तत्काल निर्णय लिया गया।
वहीं अगर ऐसा नहीं होता तो आम जनता को त्योहारों में भारी खाद्य महंगाई का सामना करना पड़ता, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक देश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते आपूर्ति बाधित होना खाद्य महंगाई की बड़ी वजह बनी है। जानकारी के अनुसार इस महंगाई से निपटने के लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाए, यहां तक कि देश में पहली बार टमाटरों की कीमतों को नीचे लाने के लिए फुटकर बाजार में सरकार की ओर से बिक्री की गई, वहीं खाद्य महंगाई को काबू करने के अहम कदमों में चावल के दामों को नियंत्रित करने के लिए निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला लिया गया है।
दूसरी ओर आटा की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार ने 50 लाख टन गेंहू खुले बाजार में बेचने का फैसला लिया, जहाँ साथ ही गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाई। वहीं दालों की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने 10 लाख टन दाल आयात करने का फैसला लिया जबकि दालों पर स्टॉक लिमिट पहले से लगी हुई थी। इसके साथ ही चीनी के बढ़ते दाम नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कोटे से अतिरिक्त 2 लाख टन चीनी खुले बाजार में बेचने का फैसला लिया है।
Also Read: जल्द सस्ता हो सकता है गैस सिलेंडर, सरकार ने लिया अहम फैसला !