टमाटर जैसे लाल हो जाएंगे आपके गाल, लीजिये इस जूस का साथ
Juice For Glowing Skin : नेचुरल ग्लो की बात ही अलग होती है, जहां कितना अच्छा लगता है जब लोग आपको बिना मेकअप के ही कॉम्प्लीमेंट देते रहते हैं। वहीं बेदाग, खिली-खिली त्वचा, टमाटर जैसे लाल-लाल गाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
यह है चेहरे की चमक बढ़ाने वाला जूस
आपको चाहिए- ½ कप चुकंदर, ½ कप गाजर, 1 सेब, ½ इंच कच्ची हल्दी, 1 आंवला, 1 कप अनार
आप ऐसे बना सकते हैं जूस
- ब्लेंडर में चुकंदर, गाजर, सेब, आंवला, हल्दी और अनार इन सारी चीज़ों को थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें। आप चाहें तो इसमें चुकंदर को हल्का उबालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- स्वादानुसार इसमें नींबू का रस मिलाएं और अब इसे छान लें।
- वैसे बिना छानकर पीना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इससे जूस का फाइबर भी शरीर को मिल पाएगा।
- ऊपर से पुदीने की पत्तियां डालकर सर्व करें।
इस जूस के फायदे
1. चुकंदर
चुकंदर में कई सारे न्यूट्रिशन पाए जाते हैं। इसमें मौजूद फोलेट स्किन सेल्स को बढ़ाता है। विटामिन सी बढ़ती उम्र के असर को कम करता है, झुर्रियां दूर करता है।
2. गाजर
गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन त्वचा की यूवी किरणों से होने वाली डैमेजिंग से बचाता है।
3. सेब
सेब एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है जो सेल्स और टिश्यू डैमेज को रोकता है। इसे जूस में शामिल करने से त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ावा मिलता हैं जिससे आप यंग नजर आते हैं। इसके अलावा विटामिन ए, बी कॉम्प्लेक्स और सी स्किन टेक्सचर को सुधारने का काम करते हैं।
Also Read : तनाव हो या अवसाद…आंतरिक संवाद के जरिए मेंटल हेल्थ होगी बेहतर