गाजियाबाद का नाम बदलकर अपने नाम पर कर दें योगी : आचार्य प्रमोद कृष्णम
तंज स्वरूप बयान बना चर्चा का विषय, हिंदू सगठन कर रहे नाम बदलने की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ने लगी है। इसको लेकर काफी समय से कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लगातार मांग कर रहे हैं। अब कांग्रेसी नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि गाजियाबाद का नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आदित्य नगर रखा जाए। उन्होंने कहा है कि अभी तक उत्तर प्रदेश में किसी जिले का नाम आदित्य नगर नही हैं।
गाजियाबाद में रहने वाले कांग्रेसी नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा गाजियाबाद का नाम बदलने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन नाम रखा क्या जाएगा। गाजियाबाद तो बड़ा पॉपुलर नाम है। लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार चाहती है कि नाम बदला जाए, तो फिर इसका नाम जब रखा जाएगा तब हम बात करेंगे। मैं तो मांग करता हूं कि अगर गाजियाबाद का नाम बदलना ही है तो योगी आदित्यनाथ के नाम पर रख दिया जाए।
गौरतलब हो कि कई हिंदू संगठन भी कई जगहों पर गाजियाबाद के नाम के बोर्ड पर अपना पोस्टर लगाकर नाम को बदलने की मांग पहले भी कर चुके हैं। साथ ही कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी नाम बदलने की मांग कर चुके हैं। चर्चा है कि जिले का नया नाम हरनंदी नगर, गजप्रस्थ, दूधेश्वर नगर नाम पर विचार किया जा रहा है।
Also Read : ‘मकर संक्रांति’ पर अयोध्या जाएंगे कांग्रेस के 100 नेता, अजय राय बोले- तय…