UP News: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 63 तहसीलदार बने उपजिलाधिकारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को पीसीएस संवर्ग में प्रोन्नत कर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पद पर तैनाती दी है। नियुक्ति विभाग ने बीते दिन गुरुवार को ही इन अधिकारियों की नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।

UP News

इस क्रम में अजीत कुमार सिंह चतुर्थ लखनऊ को पदोन्नति के बाद गाजियाबाद में तैनाती दी गई है। बहादुर सिंह को जालौन से लखनऊ भेजा गया है। जबकि वंदना कुशवाहा लखनऊ से बिजनौर भेजी गई हैं। इनके अलावा पुष्कार मिश्रा को राजस्व परिषद लखनऊ से बलिया भेजा गया है।

वहीं, कर्म सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर, तिमराज सिंह को एसडीएम, बलिया नरेंद्र कुमार यादव को एसडीएम बाँदा राधेश्याम शर्मा को एसडीएम कानपुर, अशोक कुमार सिंह को एसडीएम मऊ विजय यादव को एसडीएम महाराजगंज, सुबोध मणि शर्मा को एसडीएम प्रतापगढ़, भूपाल सिंह को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है।

जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनाती के क्रम में विकास कुमार पांडे को एसडीएम सहारनपुर, प्रकाश सिंह को एसडीएम बहराइच, कर्मवीर को एसडीएम वाराणसी, हर्षवर्धन को एसडीएम रामपुर, रामाश्रय को एसडीएम बिजनौर, सतीश कुमार को एसडीएम मेरठ, केशव प्रसाद को एसडीएम मैनपुरी, लालता प्रसाद को एसडीएम बुलंदशहर बनाया गया है।

Also Read: UP PCS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 10 PCS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.