UP में 58 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी योगी सरकार, तीन करोड़ से ज्यादा का मिला बजट
UP News : योगी सरकार प्रदेश के 8 प्रमुख विश्वविद्यालयों में 58 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेगी। सरकार का ये कदम छात्रों के लिए शोध, नवाचार और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए सरकार की तरफ से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट का प्रावधान किया गया है।
दरअसल योगी सरकार की मंशा है कि यूपी के शिक्षकों और छात्रों को वैश्विक स्तर के अनुरूप तैयार किया जा सके। उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके, इसको लेकर विश्वविद्यालयों में संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से न केवल छात्रों को शोध और तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी, बल्कि यह विश्वविद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार लाएगा।
यहां बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत यूपी के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें – UP Encounter : आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा-ये सरकार प्रायोजित हत्या