गोंडा में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए तीन अफसर

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है। आरोप है कि ये अधिकारी अपने करीबियों और चाहने वालों को मनमाने तरीके से ठेके दे रहे थे।

मामले की शिकायत स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों द्वारा शासन स्‍तर पर की गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर गोंडा के मुख्‍य अभियंता अवधेश शरण चौरसिया, अधीक्षण अभियंता भगवान दास और अधीक्षण अभियंता लाल जी को उनके पद से हटा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बहराइच से एमएलसी पद्यसेन चौधरी ने सीएम योगी से इन अधिकारियों की शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ये अधिकारी मनमानी तरीके से अपने चहेतों को ठेके दे रहे थे, जिससे विभागीय कार्यों में भ्रष्टाचार और असंगति फैल रही थी। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद, इन तीनों अधिकारियों को पदमुक्‍त कर दिया गया है और प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

इसके अलावा, अतिरिक्‍त प्रमुख अभियंता कार्यालय से संबद्ध अजय भास्‍कर को बहराइच-श्रावस्‍ती सर्किल में तैनात किया गया है, जबकि मुख्‍य अभियंता अखिलेश कुमार को PMGSY मेरठ से देवीपाटन गोंडा क्षेत्र में तैनात किया गया है। अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह को गोंडा भेजा गया है। बता दें कि यह मामला मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी उठाया गया था, और सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की है।

Also Read: इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहे जाने पर राजस्थान विधानसभा में बवाल, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.