झांसी में बुलडोजर की कार्रवाई पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के झांसी जिले में अतिक्रम अभियान के नाम पर बुलडोजर से हजारों रूपये की सब्जियों को कुचल दिया गया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

योगी सरकार ने झांसी नगर निगम की इस कार्रवाई नगर विकास मंत्री ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी और एक संविदा कर्मचारी पर कार्रवाई की है।

बता दें कि झांसी नगर निगम ने सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे पीड़ित दुकानदारों को उनके नुकसान का मुआवजा दिया है। इसके साथ ही प्रभारी बृजेश वर्मा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश देने के साथ ही उनको हटा दिया गया है। साथ ही संविदा कर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

नगर निगम की तरफ से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान 

गौरतलब है कि झांसी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज के पास फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे दुकानदारों को वहां से हटाया जाने लगा। इस बीच नगर निगम की टीम ने सब्जी विक्रताओं की दुकानों को बुलडोजर से हटाना शुरू कर दिया। कार्रवाई को लेकर मौके पर खूब हंगामा हुआ। गरीब दुकानदारों ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ विरोध जताया, लेकिन वह नहीं रुका और सब्जियों को कुचल दिया गया।

तो वहीं इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी बृजेश कुमार को हटा दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए। साथ ही संविदा कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि दस्ता प्रभारी को जार्च से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ जार्ज सीट शासन को भेज दी है।

Also Read: Lucknow Tiger Terror: लखनऊ में बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की एंट्री, ग्रामीणों के बीच भय का माहौल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.