Ayodhya: राम भक्तों के सत्कार को तैयार योगी सरकार, रैन बसेरे और अलाव के लिए 10 करोड़ जारी

सीएम योगी ने अयोध्या धाम में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने और जगह-जगह अलाव जलाने के दिये निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk : योगी राज में लौटे अयोध्या धाम के पौराणिक वैभव को अपनी आंखों से देखने और उसे अपने मन मस्तिष्क में उतारने के लिए देश ही नहीं विदेश के श्रद्धालु आतुर हैं। वह अपने पूर्वजों से जिस राम राज्य की गाथाओं को सुनते थे, उसके योगी सरकार में वास्तविक स्वरूप को देखने के लिए 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार भी उनके स्वागत के लिए पुख्ता इंतजाम कर रही है। श्रद्धालुओं के रहने के लिए होटल से लेकर उनके आवागमन के लिए सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।

सीएम योगी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दिये पुख्ता इंतजाम के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन को अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि अयोध्या आने वाले सभी तरह के श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाए। गरीब तबके के श्रद्धालुओं को ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से रहने की व्यवस्था रैन बसेरों में कराई जाए। इसके लिए रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही अयोध्या धाम में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था हो और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया जाए। इसके लिए सरकार की ओर से अयोध्या को 10 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की गई है।

पहले से व्यवस्थाओं का करें रियल्टी चेक

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अयोध्या धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर जरूरत का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में उनके दर्शन के लिए रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु देश ही नहीं विदेश से भी आएंगे। ऐसे में उनके किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही पहले से सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ उसका रियल्टी चेक कर लिया जाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में अयोध्या धाम में रैन बसेरों की संख्या को बढ़ाया जाए। इसके अलावा धाम में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए और जरूरतमंद श्रद्धालुओं को कंबल वितरित किये जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राहत कार्यालय की ओर से अयोध्या धाम में अलाव जलाने, कंबल वितरण और रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने समेत अन्य मद में 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी कर दी।

घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए खरीदे जाएंगे अतिरिक्त लाइफ जैकेट

राहत आयुक्त ने बताया कि अयोध्या धाम को 10 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने के साथ जिलाधिकारी को रैन बसेरों और अलाव जलाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाटों पर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए अतिरिक्त लाइफ जैकेट खरीदने का आदेश दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.