कांवरियों की सुविधा के लिए योगी सरकार ने बंद कराए मीट की दुकानें तो भड़के ओवैसी, कही ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. श्रद्धालु उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवर लेकर यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. योगी सरकार ने कांवरियों की सुविधा के लिए मीट की दुकानें बंद करा दिए हैं. इस पर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कटाक्ष किया है.

अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, “सड़क पर नमाज अदा करो तो FIR दर्ज हो जाती है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए मीट की दुकानें बंद करवा दी गई हैं.” असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “धार्मिक भावनाओं के नाम पर रोजगार का हक छीन लेना शर्मनाक बात है.” इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि क्या देश में दो कानून नहीं हैं? आपकी ‘समान नागरिकता’ की बातें ढोंग हैं.”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.