अगस्त में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, इन बड़े नेताओं को मिलेगा मंत्री पद

Sandesh Wahak Digital Desk: योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार अगस्त के पहले सप्ताह तक होने की संभावना है, वहीं सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

दूसरी ओर योगी सरकार 1.0 में मंत्री रहे कुछ पूर्व मंत्री और विधायक भी मंत्री पद के लिए लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं, बता दें सुभासपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के बाद गठबंधन की शर्त के तहत ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना है। इसके साथ ही दारा सिंह चौहान को भी पुनः मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है, वहीं पार्टी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कवायद शुरू कर दी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी बुधवार को ओमप्रकाश राजभर से उनके आवास पर मुलाकात की थी, इसके साथ ही राजभर से मुलाकात के बाद चौधरी बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंच गए। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरण के लिहाज से राजभर और दारा सिंह के अतिरिक्त भी दो-तीन मंत्री और बनाए जा सकते हैं, वहीं पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।

इसके साथ ही महेंद्र सिंह ने गत दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी मुलाकात की थी। पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और पूर्व परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया भी मंत्री पद की दौड़ में हैं।

Also Read: Manipur Violence Video: स्मृति ईरानी के ट्वीट पर भड़के आकाश आनंद, बोले- शर्म करनी चाहिए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.