येदियुरप्पा की जमानत अर्जी पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, गैर जमानती वारंट हुआ है जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक के पूर्व CM और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने POCSO केस में अरेस्ट वारंट जारी किया। उन पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है। वहीं वारंट जारी होने के बाद उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत और केस रद्द करने की मांग की याचिकाएं लगाईं। इस पर आज सुनवाई होनी है।

कोर्ट आज फैसला सुनाएगा कि येदियुरप्पा की गिरफ्तारी होगी या नहीं। बता दें घटना 2 फरवरी 2024 की है। एक महिला 17 साल की बेटी के साथ येदियुरप्पा के डॉलर्स कॉलोनी स्थित घर रेप केस में मदद मांगने गई थी। आरोप है कि वहां लड़की से छेड़छाड़ हुई। 14 मार्च को नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO और 354 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया।

FIR दर्ज करवाने वाली महिला (पीड़ित की मां) की 26 मई को मौत हो गई थी। वह लंग कैंसर की मरीज थीं। अब बेटा केस लड़ रहा है। कर्नाटक DIG ने मामले को CID को सौंप दिया था। वहीं बुधवार को CID ने उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा था। जिसका जवाब देते हुए उनके वकील ने एक हफ्ते का वक्त मांगा, वहीं उन्होंने 17 जून को पूछताछ में शामिल होने की बात कही लेकिन CID फास्ट ट्रैक कोर्ट से वारंट ले आई।

Also Read : NEET EXAM : सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस, 8 जुलाई को होगी सुनवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.