Virat Kohli Year 2024: इस साल नहीं चला कोहली का बल्ला, निराश करने वाले हैं आंकड़ें

Virat Kohli Year 2024: क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली का बल्ला इस साल उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका. यही वजह रही कि उनके बल्ले से साल 2024 में सभी प्रारूप मिलाकर सिर्फ एक ही शतक निकला.

Virat Kohli Year 2024

दरअसल, कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी सफल नहीं रहे हैं. और पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है.

कोहली के लगातार विफल होने से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देगा.

हालांकि, टीम के पूर्व मुख्य कोच और कोहली के साथ लंबे समय तक काम कर चुके रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली अभी तीन-चार साल और खेल सकते हैं। शास्त्री इस बात से भी परेशान नहीं है कि कोहली किस तरह से आउट हो रहे हैं.

अच्छी लय को बरकरार नहीं रख सके कोहली

Virat Kohli Year 2024

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के साथ की थी. कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर रहा है, ऐसे में सभी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

कोहली पर्थ टेस्ट में शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. और उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था.

कोहली इसके बाद लय बरकरार नहीं रख सके और अगले तीन मैचों में रन बनाने में विफल रहे। पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी. और उन्होंने सीरीज में अब तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं.

इस साल तीनों प्रारूपों में कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli Year 2024

तीनों प्रारूप मिलाकर कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 2024 में कुल 32 पारियां खेली है. और 21.83 के औसत से 655 रन बनाए.

इस दौरान कोहली के उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले. कोहली ने इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले और 19 पारियों में 24.52 के औसत से 417 रन बनाए. इस साल टेस्ट में उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला और उनका निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन रहा.

हालांकि, कोहली ने इस साल सिर्फ तीन वनडे मैच खेले, लेकिन इस प्रारूप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. कोहली ने तीन मैचों में 19.33 के औसत से कुल 58 रन बनाए.

दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला, जबकि उन्होंने आठ चौके लगाए. कोहली ने इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाया था. और टीम की जीत में भूमिका निभाई थी.

Virat Kohli Year 2024

ओवरऑल कोहली ने 2024 में कुल 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 18 की औसत से कुल 180 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119.20 का रहा है, जबकि सिर्फ एक बार 50+ स्कोर बना सके.

Also Read: Sir Garfield Sobers Trophy: इन 4 खिलाड़ियों के बीच ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ की टक्कर, लिस्ट में एक भारतीय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.