Yashasvi Jaiswal Double Century: धमाकेदार बल्लेबाजी के आगे पस्त नज़र आए इंग्लैंड के गेंदबाज, जड़े 12 गगनचुंबी छक्के
Yashasvi Jaiswal Double Century: शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी है. टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का शानदार फॉर्म जारी है. राजकोट में तीसरे टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी दोहरा शतक जड़ा है. इस दौरान यशस्वी ने छक्कों की बारिश कर दी.
बता दें कि अपनी पारी के दौरान यशस्वी ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. वह टेस्ट की एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यशस्वी ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए। यशस्वी के इस सीरीज में अब तक 22 छक्के लगा चुके हैं.
इसके अलावा यशस्वी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
तोड़ दिया सौरव गांगुली का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 रन भी पूरे कर लिए. वह एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 534 रन बनाए थे. यशस्वी ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वह अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनके सीरीज में 545 रन हो गए.
रोहित शर्मा का टूटा रिकॉर्ड
यशस्वी ने सीरीज में 20वां छक्का लगाते हुए रोहित शर्मा के चार साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 19 छक्के लगाए थे. अब यशस्वी उनसे आगे निकल गए. वह एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. हरभजन सिंह तीसरे और नवजोत सिंह सिद्धू चौथे स्थान पर हैं. हरभजन ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 14 और सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 11 छक्के लगाए थे.
सिद्धू का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा
यशस्वी ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में नौवां छक्का लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह टेस्ट की एक पारी में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. वह सिद्धू से आगे निकल गए. 1994 में श्रीलंका के खिलाफ सिद्धू ने आठ छक्के लगाए थे. मयंक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में एक पारी में आठ छक्के लगाए थे.
एंडरसन को मारे लगातार तीन छक्के
यशस्वी ने भारत की दूसरी पारी के 85वें ओवर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए. वह साल 2002 से टेस्ट के एक ओवर में तीन छक्के लगाने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए. महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा दो बार किया है. उन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेव मोहम्मद की गेंद पर एक ओवर में तीन छक्के लगाए. उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रफीक की गेंद पर ऐसा किया था.
Also Read: Shivam Dube Century: MS Dhoni के टिप्स का असर, हर मैच में जड़ रहा शतक पर शतक
वहीँ, साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के मलिंदा पुष्पकुमारा की गेंद पर एक ओवर में तीन छक्के लगाए थे. जबकि रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में डेन पीट को तीन छक्के मारे थे. वहीं, उमेश यादव ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज जॉर्ज लिंडे की गेंद पर रांची में तीन छक्के लगाए थे.