Yash Dayal In IPL 2024: 5 छक्के खाने के बाद ‘डिप्रेशन’ का शिकार हुए इस गेंदबाज का कमबैक है शानदार
Yash Dayal In IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 62वें मुकाबले में यश ने तीन विकेट चटकाए और 3.1 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्चे.
आपको बता दें कि यश को बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इससे पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा था, जहां रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्के खाने के बाद यश ‘डिप्रेशन’ में चले गए थे.
आरसीबी में आते ही मानिए यश दयाल की किस्मत बदल गई हो. गुजरात ने यश दयाल को 2022 के मेगा ऑक्शन में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन 2023 में रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद यश का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा और टीम ने उन्हें 2024 से पहले रिलीज़ कर दिया था.
साल 2023 के आईपीएल में यश ने 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 विकेट चटकाए थे. रिंकू से लगातार पांच छक्के खाने के बाद यश का बहुत बुरा हाल हो गया था. वह डिप्रेशन में चले गए थे और उनकी ज़्यादा तबीयत खराब हो गई थी.
लेकिन बेंगलुरु से जुड़ने के बाद यश को अच्छा कॉन्फिडेंस मिला और उन्होंने शानदार परफॉर्म करना शुरू किया. इस सीज़न में यश आरसीबी के लिए मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं. उन्होंने अब तक बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 29.23 की औसत से 13 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान यश ने 8.80 की इकॉनमी से रन खर्च हैं.
अब तक ऐसा रहा IPL करियर
गौरतलब है कि यश दयाल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 26 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों में उन्होंने 32.35 की औसत से 26 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान यश ने 9.43 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. आईपीएल 2024 उनके लिए सबसे बेस्ट सीज़न रहा है, जिसमें यश ने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए. इससे पहले 2022 के आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हुए यश दयाल ने 11 विकेट लिए थे.
Also Read: RCB Playoff Scenario: दिल्ली को हराकर RCB ने उम्मीदें रखीं कायम, जानिए अब क्या है समीकरण?