चीन में यागी तूफान ने मचायी तबाही, 10 लाख लोग विस्थापित, 2 की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : चीन में यागी तूफान ने 2 लोगों की जान लेने के बाद और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया है। चीन के प्राधिकरण ने यागी के चलते 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर विस्थापित कराया है।

बताया जा रहा है कि ‘यागी’ के दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ टकराने के कारण 2 लोगों की मौत हो जाने और करीब 100 लोगों के घायल होने के बाद दोबारा लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि यागी, इस साल का 11वां तूफान है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया। इसने पहले हैनान में दस्तक दी और फिर गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा। चीन ने शुक्रवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी है, क्योंकि यागी तूफान सबसे पहले हैनान में पहुंचा, उसके बाद दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा और इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की आशंका है।

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है। शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं तथा शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें – ‘कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया’, विनेश फोगाट के राजनीति में जाने पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.