ब्राजील में 21 करोड़ की आबादी वाले देश में X पर बैन, सुप्रीम कोर्ट का एलन मस्क को झटका

जील की सुप्रीम कोर्ट ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। कोर्ट की वेबसाइट पर इस निर्णय से संबंधित जानकारी साझा की गई है।

जज डी मोरेस पर निशाने पर एलन मस्क

ब्राजील में X पर बैन के इस मामले में ऑनलाइन सुनवाई हुई, जिसमें जज एलेक्जेंडर डी मोरेस भी शामिल थे। एलन मस्क और उनके समर्थक डी मोरेस को ब्राजील में राजनीतिक भाषण पर सेंसरशिप लगाने का आरोप लगा रहे हैं। मस्क का कहना है कि डी मोरेस, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

क्यों लगाया गया X पर प्रतिबंध?

बीते शुक्रवार को जज डी मोरेस ने X को ब्राजील में बैन करने का आदेश दिया था, जब कंपनी ने कोर्ट के आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया था। X ने अपने स्थानीय कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसके कारण यह बैन लगाया गया। अब तक की जानकारी के अनुसार, यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक X कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं करता और 30 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना अदा नहीं करता।

सुप्रीम कोर्ट का बयान

जज डी मोरेस ने अपने फैसले में कहा कि एलन मस्क ने ब्राजील की संप्रभुता और उसकी न्यायपालिका के प्रति असम्मान दिखाया है। उन्होंने मस्क पर आरोप लगाया कि वह खुद को एक “सुपरनैशनल इकाई” के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी देश के कानूनों का सम्मान नहीं करता।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.