WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हार पर भड़के सचिन तेंदुलकर
Sandesh Wahak Digital Desk: बीते 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ था। एक दिन पहले 11 जून को इस मुकाबले का आखिरी दिन था। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 209 रन के बड़े अंतर से हराया है। मुकाबले में हार के बाद से ही टीम इंडिया सवालों के घेरे में है। खासकर रोहित शर्मा की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर लोगों का गुस्सा निकल रहा है।
अब इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का गुस्सा फूंटा है। सचिन तेंदूलकर ने मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन को न चुने जाने पर सवाल खड़े किए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सचिन तेंदूलकर ने आखिर क्या कहा है…
क्या कहा सचिन तेंदुलकर ने…
सचिन तेंदुलकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में सचिन तेंदूलकर ने पहले तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए बधाई दी और आगे भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल न किए जाने पर सवाल उठाए। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “मैच के पहले दिन से ही टीम इंडिया को मजबूती से खेलने की जरूरत थी।
टीम को ऐसे प्लेयर की जरूरत थी जो पिच पर अपना कमाल दिखा सके। टीम इंडिया के पास मौके थे पर मुझे ये समझ नहीं आया कि आखिर क्यों प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया”। आगे सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, “रविचंद्रन अश्विन वर्तमान समय में दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज हैं लेकिन फिर भी उन्हें मुकाबले में मौका नहीं मिला”।
आपको बता दें कि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो कि उनके लिए भारी पड़ा। मुकाबले के पहले दिन से ही आस्ट्रेलियाई टीम, भारतीय खिलाड़ियों पर भारी बनी हुई थी। मुकाबले के आखिर तक भी आस्ट्रेलियाई टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और मुकाबला उन्होंने जीत लिया।