WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, भारत को 209 रनों से हराया

आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 234 रन पर समेटकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) खिताब जीत लिया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 234 रन पर समेटकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) खिताब जीत लिया है। जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया।

Image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTCFinal ) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात देने के साथ खिताब को अपने कर लिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 444 रनों की लक्ष्य मिला था।

टूट गया भारत का WTC चैम्पियन बनने का सपना

आपको बता दें कि, भारतीय टीम पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार गई थी और मेन इन ब्लू प्रतियोगिता के पूरे पांच दिनों तक खेल का पीछा करती रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए और भारत 270 रन पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तब 270/8 दिन का स्कोर बनाया और भारत को रिकॉर्ड कुल स्कोर का पीछा करने के लिए कहा। इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिये एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया।

जूनियर एशिया कप हॉकी: भारत ने फाइनल के साथ विश्व कप का टिकट कटाया

Also Read: भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए इन देशों का करेगी दौरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.