WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
WTC Final 2025 Date and Venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ गए हैं. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका पहले ही खिताबी भिड़ंत में प्रवेश कर चुका था और अब सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली है.
पिछली दोनों बार फाइनल में जाने वाला भारत इस बार ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश नहीं कर पाएगा. भारत की हार में सबसे बड़ा रोल बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भी कहा जा सकता है. तो आइए जानते हैं कि फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
कब और कहां खेला जाएगा WTC फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला पिछली दोनों बार इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया है. अब 2025 का फाइनल भी ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में ही खेला जाएगा. यह मैच 11 जून से शुरू होगा.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका पहली बार ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश कर रहा होगा. 2023 में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खासतौर पर भारत के लिए अहम थी. क्योंकि इसे हारने के साथ ही वो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाता. भारत को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना था. लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही.
सिडनी टेस्ट से पूर्व श्रीलंका की भी फाइनल की थोड़ी बहुत उम्मीद बंधी हुई थी. लेकिन भारत की हार के साथ ही श्रीलंका भी बाहर हो गया है.
दक्षिण अफ्रीका बना था पहला फाइनलिस्ट
दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज बहुत महत्वपूर्ण थी. अफ्रीका को फाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम एक जीत दर्ज करनी थी. पहले टेस्ट में उसे पाकिस्तान पर 2 विकेट से जीत मिली, वहीं अफ्रीका दूसरे टेस्ट में भी जीत की राह पर अग्रसर है क्योंकि पहली पारी में उसने 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
Also Read: IND vs AUS 5th Test: टीम इंडिया का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी