WTC 2025: यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटा, जो रूट बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
WTC 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने जायसवाल को पीछे छोड़ते हुए 1127 रनों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है। जो रूट ने अब तक 14 मैचों की 25 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से ये रन बनाए हैं।
यशस्वी जायसवाल फिलहाल 1028 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। इस सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले ये दोनों ही बल्लेबाज हैं, और दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।
इंग्लैंड के जैक क्रॉले (984 रन) और ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (943 रन) भी जल्द ही 1000 रन का आंकड़ा पार करने की दहलीज पर खड़े हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में कौन सा बल्लेबाज सबसे आगे निकलता है और WTC 2025 के इस रोमांचक सफर में नए रिकॉर्ड बनते हैं।
Also Read: PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने रावलपिंडी में रचा इतिहास, पाकिस्तान को उसके घर में रौंदा