WTC 2025 Final Date: ICC ने किया तारीखों का एलान, भारत इस ऐतिहासिक मैदान पर रच सकता है इतिहास

World Test Championship 2025 Final Date Revealed: ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच की तारीख का एलान कर दिया है. ICC के मुताबिक, फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11-15 जून को खेला जाएगा.

WTC 2025 Final Date

हालांकि, जरूरत पड़ने की स्थिति में 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का तीसरा फाइनल मुकाबला होगा और लॉर्ड्स पहली बार खिताबी भिड़ंत की मेजबानी करने जा रहा है.

WTC 2025 Final Date

आईसीसी के सीईओ ने इस संबंध में स्टेटमेंट जारी करके कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बहुत थोड़े समय में क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक इवेंट्स में से एक बन चुका है. इसलिए हमें 2025 के फाइनल की तारीख का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह दुनिया में टेस्ट क्रिकेट की बढ़ती अपील की पहचान है, जिसने दुनिया भर के फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है. टिकटों की मांग काफी अधिक होगी, इसलिए मैं आग्रह कर रहा हूं कि लोग अभी से अगले साल होने वाले मैच का टिकट बुक करा लें.

भारत को मिली है 2 बार हार

WTC 2025 Final Date

WTC का पहला फाइनल साल 2021 में साउथेम्पटन में खेला गया था. जबकि, 2023 की खिताबी भिड़ंत द ओवल के मैदान में हुई थी. साल 2021 और 2023 में अब तक क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब अपने नाम किया है. दोनों बार फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया को पहली बार न्यूजीलैंड और फिर 2023 में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 2025 का फाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा। यह अभी तय नहीं है.

हालांकि, प्वाइंट्स टेबल में अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. अगले कुछ महीनों में सभी टीम काफी टेस्ट मुकाबले खेलने वाली हैं, जिसके बाद तस्वीर हो साफ जाएगी कि खिताबी भिड़ंत किन टीमों के बीच खेली जाएगी.

Also Read: Pak vs Ban Test Series: टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.