Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को दी गयी सुरक्षा, जल्द दर्ज होंगे रेसलर्स के बयान
Sandesh Wahak Digital Desk : देश के शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कुछ दिन पहले यौन शोषण के आरोप लगाये थे, जहां उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
दूसरी ओर पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हुये हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी सात महिला शिकायतकर्ता पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई गयी है, इसके साथ ही पुलिस ने महिला पहलवानों के बयान दर्ज करने के संबंध में भी उनसे संपर्क किया। वहीं उनके बयान जल्द दर्ज किए जाने की संभावना है, पुलिस लगातार महिला पहलवानों के संपर्क में है।
बता दें कि कनॉट प्लेस थाने में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज पोक्सो एक्ट की धारा से भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह फंसते नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद को जांच में शामिल होने के लिए जल्द नोटिस को भेज सकती है। सांसद पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिस पर मामला लंबा खींच गया है।
Also Read: कर्नाटक में बोले सीएम योगी- जनता ने कांग्रेस के फेल इंजन को नकारा