Wrestlers Protest : प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई, ‘आप’ ने बुलाई बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई की घटना पर चर्चा के लिए ‘आप’ ने बृहस्पतिवार को पार्टी विधायकों, पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।
राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच बुधवार देर रात हाथापाई हो गई थी। जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आईं।
पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। आपको बता दें कि पहलवानों के समर्थन में छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।
गोपाल राय ने बताया कि हाथापाई की घटना पर चर्चा के लिए हम अपराह्न में पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया।
पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं।
Also Read :- Wrestlers Protest : पहलवानों के समर्थन में आए छात्र संगठन, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी…