Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, पहलवानों के नफरती भाषण मामले में कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है। इस बीच पहलवानों के खिलाफ नफरती भाषण का मामला दर्ज करने की मांग पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आज 9 जून को इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान पहलवानों पर नफरती भाषण का कोई मामला नहीं बनता है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर ‘झूठे आरोप’ लगाने और नफरती भाषण देने के लिए पहलवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को यहां की एक अदालत में कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल की।
पुलिस ने अदालत से याचिका को खारिज करने का आग्रह करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में पहलवान नारे लगाते नहीं नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ नफरती भाषण का कोई मामला नहीं बनता है।
अदालत ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए सात जुलाई की तारीख तय की। 25 मई को अदालत ने इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।
अदालत ‘अटल जन पार्टी’ का राष्ट्रीय प्रमुख होने का दावा करने वाले बम बम महाराज नौहटिया की ओर से पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
Also Read : भारत के तकनीकी तंत्र को बढ़ाने में ‘AI’ डिजिटल बदलाव को देगी गति: पीएम…