बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने फिर खोला मोर्चा, DCW ने जारी किया दिल्ली पुलिस को नोटिस
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश के शीर्ष पहलवानों द्वारा यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना समेत कई आरोप लगाए गए हैं। जिसको लेकर एक बार फिर बजरंग पुनिया की अगुवाई में कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर फिर से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि जबतक WFI अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक वह विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, हम पहलवानों द्वारा दायर की गई शिकायतों की जांच कर रहे हैं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हरियाणा और बाहर के पहलवानों से कुल 7 शिकायतें मिली हैं।
उधर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है। महिला पहलवानों ने आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने 2 दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बजरंग पूनिया ने कहा- हमारा धरना अब तब ही खत्म होगा, जब बृजभूषण सिंह को अरेस्ट किया जाएगा। हमारा सब्र जवाब दे चुका है। जांच के लिए दो कमेटियां बनीं, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं आया। अब इस केस की CBI जांच होनी चाहिए।
खिलाड़ी बोले- हमें मिल रही धमकियां
साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने कहा कि हमें कई तरफ से धमकियां मिल रही हैं। 3 महीने से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद, हमने थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमारी नहीं सुनी। हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। हम अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे और बैठेंगे। हमारी मांगें पूरी होने तक जंतर-मंतर पर धरने पर हैं।
Also Read – योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, Akhilesh Yadav को लेकर कही ये बड़ी बात