World Malaria Day 2024 : लापरवाही हो सकती है जानलेवा, बचने के लिए आजमाएं यह उपाय

World Malaria Day 2024 : मौसम में बदलाव के साथ ही मच्छरों का आतंक भी काफी बढ़ गया है, वहीं मच्छर कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकते हैं। मलेरिया इन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक है, जो गंभीर मामलों में मौत तक का कारण बन सकती है। मलेरिया (Malaria) के अलावा मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए जिम्मेदार होते हैं, मलेरिया इनमें सबसे आम हैं।

ऐसे में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया मनाया जाता है। आप भी बचाव करके इस बीमारी का शिकार होने से बच सकते है, आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –

यह है मलेरिया? 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार मलेरिया (Malaria) कुछ प्रकार के मच्छरों से मनुष्यों में फैलने वाली एक जानलेवा बीमारी है, जहां यह अधिकतर उष्णकटिबंधीय देशों में पाया जाता है। वहीं इस बीमारी को रोका जा सकता है और इसका इलाज भी संभव है, यह संक्रमण पैरासाइट के कारण होता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।

यह है मलेरिया के लक्षण | Malaria Symptoms

मलेरिया के सबसे आम शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और ठंड लगना शामिल हैं, जिसके लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर द्वारा काटे जाने के 10-15 दिनों के भीतर शुरू होते हैं।

  • अत्यधिक थकान
  • बेहोशी आना
  • सांस लेने में दिक्क्त
  • डार्क या खून वाली यूरिन
  • पीलिया (आंखों और त्वचा का पीला पड़ना)
  • असामान्य ब्लीडिंग

मलेरिया से ऐसे करे बचाव

मच्छरों के काटने से रोकने के लिए लंबी आस्तीन, लंबी पैंट और मोजे का इस्तेमाल करें। इसके अवाला मच्छर गहरे रंग की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए हल्के रंग पहनना फायदेमंद साबित होगा।

वहीं सोते समय मलेरिया को फैलने से रोकने का सबसे प्रभावी तरीका, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां यह बीमारी आम है, इंसेक्ट रिपेलेंट और मच्छरदानी का उपयोग करना है।

Also Read : पेट की चर्बी कम करने के लिए करें केवल ये 3 योगासन, मोटापा तुरंत होगा कम, पाचन की समस्या होगी दूर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.