World Liver Day 2024 : इन लोगों में लिवर कैंसर का खतरा अधिक, इन लक्षणों से करिये पहचान
World Liver Day 2024 : कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, इस रोग को बहुत खतरनाक माना जाता है, जहां हर साल दुनियाभर में लाखों लोग कैंसर का शिकार होते हैं और इसकी मृत्युदर भी काफी अधिक रही है।
वहीं लिवर कैंसर भी वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा रहा है। दूसरी ओर लिवर से संबंधित वैश्विक समस्याओं को लेकर लोगों को जागरूक करने और इससे बचाव को लेकर शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस (World Liver Day 2024) मनाया जाता है। ऐसे में आप कुछ लक्षणों की पहचान करके इससे बेहतरी से बच सकते है।
ऐसे पनपता है लिवर कैंसर
बता दें लिवर कैंसर, लिवर की कोशिकाओं में शुरू होता है, जहां लिवर कैंसर का सबसे आम प्रकार हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा है, जो मुख्य प्रकार की लिवर कोशिका (हेपेटोसाइट) में होता है।
इसके साथ ही लिवर कोशिकाओं के डीएनए में परिवर्तन के कारण इसमें कैंसर हो सकता है, वहीं क्रोनिक हेपेटाइटिस संक्रमण या लिवर में लंबे समय से बनी हुई कुछ प्रकार की बीमारियों के कारण भी कैंसर विकसित होने का खतरा रहता है लेकिन कभी-कभी लिवर कैंसर उन लोगों में भी हो सकता है जिन्हें कोई अंतर्निहित बीमारी नहीं होती।
इन लक्षणों से करिये लिवर कैंसर की पहचान
बता दें अधिकांश लोगों में प्राथमिक स्थिति में लिवर कैंसर के कोई संकेत या लक्षण नहीं होते हैं, जहां आपको पाचन से संबंधित कुछ समस्याएं जरूर होती रह सकती है, जैसे-जैसे कैंसर कोशिकाएं बढ़ती जाती हैं इसके लक्षण अधिक स्पष्ट होने लगते हैं।
वहीं बिना प्रयास के वजन कम होना, भूख न लगना, पेट में दर्द, मतली और उल्टी, कमजोरी और थकान बने रहना, पीलिया की समस्या बार-बार होते रहना भी लिवर कैंसर का शुरुआती संकेत माना जाता है।
Also Read : बाइपोलर डिसोर्डर क्या है? जानिए मेंटल हेल्थ पर इसके दुष्प्रभाव, इन लक्षणों से करें पहचान