World Liver Day 2024 : इन संकेतों को भूलकर भी न करें अनदेखा, फैटी लिवर की ओर हो सकता है इशारा
World Liver Day 2024 : लिवर हमारे शरीर का एक बेहद अहम हिस्सा है, जो कई जरूरी फंक्शन करता है, जहां यह ऑर्गन और ग्लैंड दोनों की तरह काम करता है। वहीं इसके महत्वपूर्ण फंक्शन्स में बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन, बाइल जूस बनाना, प्रोटीन और फैट के मेटाबॉलिज्म में मदद करना, एनर्जी स्टोर करने जैसे काम शामिल हैं।
दूसरी ओर हमारी लाइफस्टाइल में खराबी की वजह से लिवर भी खराब हो सकता है और इससे जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं, जिसमें से फैटी लिवर सबसे आम समस्या है।
बता दें फैटी लिवर तब होता है, जब लिवर में एक्सट्रा फैट इकट्ठा हो जाता है, इसके कारण इससे जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में इसके प्रति जागरूक होना बेहद जरुरी है, आइये जानते है इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स (World Liver Day 2024) के बारे में –
त्वचा का पीला पड़ना फैटी लिवर होने का इशारा
बता दें लिवर के ठीक से काम न कर पाने की वजह से शरीर में बिलिरूबीन का मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे त्वचा का रंग और आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है। वहीं इस कंडिशन को पीलिया बोला जाता है।
गर्दन काली होना
बता दें फैटी लिवर की वजह से शरीर इंसुलिन का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर पाती है, इसकी वजह से वह शरीर में इकट्ठा होने लगता है और स्किन के फोल्ड्स का रंग डार्क होने लगता है।
वहीं इस कारण गर्दन, अंडरआर्म्स का रंग डार्क दिखने लगता है। ऐसे में इसका ध्यान रखना बेहद जरुरी है।
खुजली होना
बता दें फैटी लिवर की वजह से शरीर में बाइल सॉल्ट इकट्ठा होने लगता है, जिसकी वजह से खुजली की समस्या हो सकती है। वहीं आमतौर पर यह समस्या चेहरे पर होती है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद लिवर के साथ कुछ समस्या है। ऐसे में इसका ध्यान रखना जरुरी है।
Also Read : Lungs Cancer Symptoms: अगर सीने में हो रही हैं ये दिक्कतें तो डॉक्टर से लें सलाह, हो सकता है लंग्स कैंसर