ICC World Cup 2023 : इन खिलाड़ियों ने पकड़े सबसे अधिक कैच, किया शानदार प्रदर्शन
ICC World Cup 2023 : वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस पूरे टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फील्डिंग से दर्शकों का दिल जीता तो कुछ ने बेहद खराब फील्डिंग भी की। पूरे टूर्नामेंट में कई जबरदस्त कैच भी देखने को मिले।
डाले सर्वश्रेष्ठ फील्डरों पर नजर
डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भले ही इस विश्व कप में भारत के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके फील्डरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 कैच लपके। उन्होंने 10 मुकाबलों में यह कारनामा किया। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 1 मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लपके, बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 10 मैच में 552 रन भी बनाए थे।
मार्नस लाबुशेन-डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन कैच लपकने के मामले में इस विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 11 मुकाबलों में 8 कैच लपके। उनकी टीम के डेविड वार्नर ने भी इस विश्व कप में 11 मैच खेलते हुए 8 कैच अपने नाम किए। दोनों खिलाड़ियों ने 1 मैच में सबसे ज्यादा 2-2 कैच लपके हैं। वार्नर और लाबुशेन ने मैदान पर भी कमाल की फील्डिंग की और अपनी टीम के लिए कई रन भी बचाए।
रविंद्र जडेजा- डेविड मिलर
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के डेविड मिलर ने इस विश्व कप में 7-7 कैच लपके हैं। जडेजा ने 1 मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच अपने नाम किए थे। मिलर की बात करें तो उन्होंने 1 मैच में सबसे ज्यादा 2 कैच लपके थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से कई मौकों पर टीम की जीत में भी योगदान दिया।
इन 4 खिलाड़ियों ने पकडे 6 कैच
टूर्नामेंट में 4 खिलाड़ियों ने 6-6 कैच लपके हैं। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, नीदरलैंड के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क रहे। स्टार्क और स्टोक्स ने 1 मैच में 3-3 कैच भी अपने नाम किए। इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। अगर वह पहुंचते तो स्टोक्स और साइब्रांड का रिकॉर्ड और बेहतर होता। बल्लेबाजी में स्टोक्स ने 6 मैच में 304 रन बनाए थे।