World Cup 2023 : आज चेन्नई में होगी न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत, देखें ये आंकड़े

World Cup 2023 Newzealnd vs Afganistan Match : वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं. सभी दस टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी है. बुधवार को यानी आज चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में टूर्नामेंट का 16 वां मैच खेला जाएगा. दोपहर दो बजे से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (Newzealand Vs Afganistan Cricket Match) की टीम आमने-सामने होंगी. लेकिन इससे आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे टॉस होगा.

वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट (World Cup 2023 Tournament) में न्यूजीलैंड की टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है और तीनों ही मैचों में उसे जीत मिली है. ऐसे में बुधवार को होने वाले मैच में भी न्यूजीलैंड अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

वहीं अफगानिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेल चुकी है. जिसमें उसे पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वहीं तीसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी. ऐसे में अफगानिस्तान भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

Playing 11 of Newzealand Team

डेवोन कॉन्वे, विल यंक, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

Playing 11 of Afganistan Team

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.