World Cup 2023: पहली बार अकेले भारत करेगा वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए किस देश ने सबसे ज्यादा होस्ट किये इवेंट
World Cup 2023 Host in India: क्रिकेट का त्यौहार कहे जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का धुआंधार आगाज शुरू होने जा रहा है. वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले ही क्रिकेट के फैंस लगातार कई तरह की जानकारियां जुटाने में लग गए हैं.
इस बार World Cup 2023 की मेजबानी भारत (India) कर रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे.
लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया का वो कौन सा देश है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा बार World Cup के इवेंट को होस्ट किया है? अगर नहीं, तो इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
दरअसल, इस देश का नाम इंग्लैंड (England) है. यहां से क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. इंग्लैंड ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार वर्ल्ड कप होस्ट किया है. जो 1975, 1979, 1983, 1999 और 2019 में हुए हैं.
इतना ही नहीं, इंग्लैंड के नाम अकेले लगातार दो बार World Cup होस्ट करने का भी रिकॉर्ड है. बाकी वर्ल्ड कप उसने संयुक्त तौर पर होस्ट किए थे.
भारत की बात करें तो ये पहली बार होगा जब भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले भारत ने बाकी देशों के साथ को-होस्ट बनकर World Cup की मेजबानी की थी.
Also Read: World Cup 2023: शुभमन गिल की सेहत को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात