World Cup 2023 : 14 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का मैच, 8 मैचों के शेड्यूल भी बदले
Sandesh Wahak Digital Desk : वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होना वाला मैच अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही आठ और मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
ICC के नए अनुसूची के मुताबिक बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मैच 10 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे खेला जाएगा। जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
ICC ने इन मैचों का बदला शेड्यूल
वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। जबकि 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
Also Read : US की सड़कों पर जमकर नाचे रविंद्र जडेजा, वीडियो हुआ वायरल