‘…अपनी मानसिकता को बदलना होगा’, पाक कप्तान बाबर आज़म को गौतम गंभीर ने दी सलाह

World Cup 2023: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ज्यादातर पाकिस्तान टीम के बारे में तीखी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. अभी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को स्टाइल बदलने की सलाह दी है. गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए बाबर आजम को लेकर कई सारी बाते कही हैं.

गौतम गंभीर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि बाबर को अपने व्यक्तित्व, अपने खेल और, महत्वपूर्ण रूप से, अपनी मानसिकता को बदलना होगा. पाकिस्तान में आक्रामक बल्लेबाजों का इतिहास रहा है फिर चाहे वो शाहिद अफरीदी हो, इमरान नजीर हो, सईद अनवर हो, या आमिर सोहेल हो. मौजूदा टीम के भी टॉप-3 बल्लेबाज भी सभी एक ही मोड में बल्लेबाजी करते हैं. अगर किसी को जिम्मेदारी उठानी है, तो वह कप्तान होने चाहिए, जो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं.’

बाबर और पाकिस्तानी टीम को लेकर गौतम ने कहा कि ‘आंकड़ों को देखने का कोई मतलब नहीं है. आप पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं, लेकिन विरासत टूर्नामेंट जीतने से बनती है, व्यक्तिगत रिकॉर्ड से नहीं. वसीम अकरम ने 1992 विश्व कप फाइनल में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने पांच विकेट भी नहीं लिए थे, लेकिन फिर भी हर कोई उनके बारे में बात करता है, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था.’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का उदाहरण देते हुए गौतम ने कहा कि ‘टीम वैसे ही खेलती है जैसे कप्तान खेलता है. बाबर आज़म और रोहित शर्मा दोनों ने अर्द्धशतक बनाए. एक ने 50 रन बनाए, दूसरे ने 80 रन बनाए. उनमें से किसी ने भी शतक नहीं बनाया, लेकिन इन दोनों में सिर्फ दृष्टिकोण का ही अंतर था.’

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान 190 रनों का पीछा कर रहा होता तो उनकी मानसिकता सिर्फ मैच जीतने की होती, फिर चाहे वो उसे 35 ओवर में जीतते या 40 ओवर में. इसलिए कप्तान का जिम्मेदारी उठाना काफी महत्वपूर्ण है. यदि कप्तान रक्षात्मक है, तो टीम रक्षात्मक होगी. आप कमरे में 10 अन्य खिलाड़ियों को यह नहीं कह सकते कि, ‘आप सकारात्मक खेलें, मैं एक छोर से एंकर रोल निभाता रहूंगा.

 

Also Read: ICC: आईसीसी रैंकिंग में बड़े बदलाव, किस नंबर पर हैं शुभमन, रोहित और विराट, यहां देखें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.