World Cup 2023: रोहित शर्मा का धुआंधार शतक, वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे तेज सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

Rohit Sharma Century Against Afghanistan: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ धुआंधार शतक जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों पर सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया है. इस तरह से रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) मैचों में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड का कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था. वर्ल्ड कप 1983 में जिम्बाव्बे के खिलाफ कपिल देव ने 72 गेंदों पर शतक जड़ा था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड (Rohit Sharma Century) अपने नाम कर लिया है.

वर्ल्ड कप मैचों में यह रोहित शर्मा का सांतवा शतक है. इस तरह रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप मैचों में 6 शतक दर्ज हैं.

रोहित शर्मा पहली बार वर्ल्ड कप 2015 में खेले. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक बना डाले. बहरहाल, इस तरह रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे वर्ल्ड कप का सातवां शतक आया है.

 

Also Read: Hamas-Israel War: पाक बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने गाजा पर किया ट्वीट, छिड़ा विवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.