World Cup 2023: मैच से पहले चोटिल हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कैप्टन ने दिया हेल्थ अपडेट
IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच भारत (IND vs AUS) से होना है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) के लिए बुरी खबर आ ऱही है. दरअसल, टीम के अहम स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) चोटिल हो गए हैं. स्वीमिंग करने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.
हालांकि, कैप्टन पैट कमिंस (Captain Pat Cummins) ने बताया है कि जाम्पा की चोट गहरी नहीं है और वो भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे.
पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘एडम जाम्पा स्वीमिंग पूल की दीवार से टकरा गए थे. स्वीमिंग के दौरान उनकी आंखें बंद थीं और उन्हें लगा कि वो सीधे तैर रहे हैं. लेकिन, ऐसा नहीं था और पूल की सीढ़ी से टकरा गए थे. इससे उनके नाक के पास कट गया था. गनीमत रही कि उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं थी. उन्हें बस हल्की सूजन है. वो अब पहले से बेहतर हैं और मैच में उतरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.’
फिलहाल, कैप्टन ने साफ कर दिया है कि जाम्पा भारत के खिलाफ खेलने को तैयार हैं. लेकिन, आज ऐसा नहीं होता है तो ये ऑस्ट्रेलिया के बहुत बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य स्पिनर हैं और बीच के ओवर में गेंदबाजी करते हैं. इस दौरान वो काफी असरदार रहते हैं. जाम्पा सिर्फ रन ही नहीं रोकते, बल्कि विकेट भी निकालते हैं.