World Championship: पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत को बुरी तरह हराया, नहीं चला युवराज का बल्ला

World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की है.

World Championship

हरभजन सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस सुरेश रैना के अर्धशतक के बावजूद हार गई. पाकिस्तान के लिए शरजील खान और कामरान अकमल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. इन दोनों के साथ शोएब मकसूद ने भी अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह और पवन नेगी ने 1-1 विकेट लिया.

यूनुस खान की कप्तानी वाली पाक टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 243 रन बनाए. इस दौरान कामरान अकमल और शरजील ओपनिंग करने आए. अकमल ने 40 गेंदों में 77 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, शरजील ने 72 रनों की पारी खेली. इसके बाद मकसूद ने 51 रन बना डाले. शोएब मलिक ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए.

फ्लॉप रहे टीम इंडिया के गेंदबाज

World Championship

इस दौरान भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके. टीम के लिए आरसीबी ने 4 ओवर फेंकते हुए 38 रन देकर 1 विकेट लिया. अनुरीत सिंह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए और 1 विकेट लिया. धवल कुलकर्णी ने 4 ओवरों में 49 रन देकर 1 विकेट लिया. हरभजन सिंह को भी एक सफलता हाथ नहीं लगी. पवन नेगी को एक विकेट मिला.

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए जड़ा अर्धशतक

World Championship

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन ही बना पायी. टीम इंडिया के लिए रोबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ओपनिंग करने आए. रायुडू ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए. उथप्पा ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए. सुरेश रैना ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 52 रन बनाए. रैना ने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि युसूफ पठान जीरो पर आउट हो गए. युवराज सिंह ने 14 रनों की पारी खेली. वहीं, इरफान पठान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अनुरीत सिंह 20 रन बनाकर नाबाद रहे. भज्जी 1 रन बनाकर आउट हुए.

पाकिस्तान के लिए मलिक-वहाब ने लिए 3-3 विकेट

World Championship

पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक और वहाब रियाज ने 3-3 विकेट लिए. रियाज ने 3 ओवरों में 22 रन दिए. मलिक ने 4 ओवरों में 38 रन दिए. सोहेल खान और सोहेल तनवीर को एक-एक विकेट मिला. शाहिद अफरीदी को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

Also Read: Olympics History: भारत के लिए सबसे पहले किसने जीता था गोल्ड मेडल? ऐसा है इतिहास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.