विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बांगा करेंगे भारत की यात्रा, भारत के लिए यह कैसे फायदेमंद
Sandesh Wahak Digital Desk : विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बांगा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, जहां वह अहमदाबाद में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं यह विश्व बैंक का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से बांगा की पहली भारत यात्रा होगी। बता दें उन्होंने जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था।
इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों-विश्व बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए थे। बता दें भारत के पास अभी जी-20 की अध्यक्षता है। गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में जी20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा।
दूसरी ओर जी-20 के फाइनेंस मिनिस्टर्स और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के दौरान ग्लोबल कम्युनिटी को प्रभावित करने वाले कई आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर मुख्य चर्चा होगी, यह विचार-विमर्श इंटरनेशनल इकोनॉमिक कॉपरेशन और विकास को बढ़ावा देने के लिए भविष्य की पॉलिसियों और एजेंडा को आकार देने में मदद करेंगे। जोकि भारत के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
Also Read: मूवी के साथ पॉपकॉर्न खाना हो सकता है सस्ता, GST काउंसिल कर सकता है टैक्स फ्री