UP News: रोडवेज प्रशासन के वादे फेल, बसों की कमी से महिलाएं हुईं परेशान
Sandesh Wahak Digital Desk: रक्षाबंधन के मौके पर यूपी के मैनपुरी में रोडवेज प्रशासन के वादे फेल होते नजर आये. भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह से ही घरों से निकली बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, दूसरे जिलों के नौकरी करने वाले लोग जब परिवार के साथ घर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे तो उनको बसों की कमी से जूझना पड़ा. यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बहुत कम रही. गंतव्य तक जाने के लिए यात्री परेशान हुए.
दरअसल, रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए अधिकांश महिलाएं और परिवार के साथ लोग बुधवार को ही घरों से निकले. रोडवेज की बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड पर बस के पहुंचते ही उसमें बैठने के लिए यात्रियों में मारामारी रही. यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. आलम यह था कि जैसे ही कोई बस स्टैंड पर आती थी, वैसे ही यात्रियों का रेला उस पर टूट पड़ता था. रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के रोडवेज के दावे हवा में उड़ते नजर आए.
वहीं, दूसरे डिपो की बसें सवारियां अधिक होने के कारण बाईपास से होकर ही निकल गईं. दूसरे डिपो की बसों के बस स्टैंड पर नहीं पहुंचने से परेशानी और भी बढ़ गई. बसों में बैठने के लिए लोग ईशन नदी पुल और भांवत चौराहा पर बसों का काफी देर तक इंतजार करते रहे. उधर, बसों की संख्या कम होने के कारण अधिकांश लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रेन में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्री बड़ी संख्या में पहुंचे.
रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों की किल्लत की वजह से डग्गेमार वाहन चालकों ने भी जमकर चांदी काटी. उन्होंने यात्रियों से कुछ ही दूरी के लिए भी मनमाना किराया वसूल किया. मैनपुरी डिपो के एआरएम संजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है. अन्य रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं. यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण परेशानी हुई होगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था की गई है.
Also Read: UP: रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गयी इस योजना की धनराशि