महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर राजस्थान से है, जहाँ के प्रतापगढ़ जिले में स्थित धारियावाद के पहाड़ा ग्राम पंचायत में एक आदिवासी महिला को नग्न घुमाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं एडीजी क्राइम के मुताबिक इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

इस मामले का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना निंदनीय है। बता दें कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई और उसे निर्वस्त्र किया गया तथा वीडियो रिकॉर्ड की गई। वहीं दो दिन पहले हुई इस घटना पर पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है, एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने राज्य के डीजीपी को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और आवश्यक आईपीसी प्रावधान लागू करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वहीं 5 दिन में हम एक विस्तृत रिपोर्ट की मांग करते हैं, बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट इस बाबत ट्वीट करते हुए कहा राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। वहीं इससे भी बदतर बात यह है कि राजस्थान में शासन पूरी तरह से अनुपस्थित है, जहाँ सीएम मंत्री गुटों के झगड़े निपटाने में व्यस्त हैं और शेष समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत हो रहा है।

आगे उन्होंने लिखा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। हर दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं होती हैं। राजस्थान के लोग राज्य सरकार को सबक सिखाएंगे।

Also Read: Gyanvapi Case: ASI को मिली समयसीमा हुई समाप्त, आज कोर्ट में फिर से सुनवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.