Women Premier League : इस दिन से शुरू होगी लीग, इन टीमों के बीच पहला मुकाबला
Women Premier League 2024 : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है, जहां 23 फरवरी को सीजन-1 की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ओपनिंग मैच होगा।
बता दें 15 मार्च को एलिमिनेटर और 17 मार्च को फाइनल खेला जाएगा, वहीं WPL के सभी 22 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे, जहां दोनों ही शहरों में 11-11 मैच खेले जाएंगे।
बता दें WPL के सीजन-2 में 23 फरवरी से 4 मार्च तक शुरुआती 11 मुकाबले बेंगलुरु होंगे, जिसके बाद 5 से 17 मार्च तक बाकी 11 मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे। आपको बता दें एक दिन में एक ही मैच होगा और सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
वहीं 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच दिल्ली में आखिरी लीग मैच होगा, 14 और 16 मार्च को एक-एक दिन का ब्रेक रहेगा जबकि 15 मार्च को एलिमिनेटर और 17 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। बता दें WPL के दूसरे सीजन में भी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जहां सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 लीग मैच खेलेंगी।
Also Read : IND Vs ENG Test Series : विराट कोहली पहले दो टेस्ट से बाहर, सामने आ रही यह वजह