ताकत के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Sandesh Wahak Digital Desk: रक्षामंत्री ने हॉलीवुड की सफल फिल्म ‘स्पाइडरमैन’ के प्रसिद्ध संवाद का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि ताकत के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ती है और भारत के वैश्विक स्तर पर बढ़ते कद के साथ-साथ उसकी जिम्मेदारी भी बढ़ेगी।
राजनाथ सिंह ने एक समारोह के दौरान कहा कि जब भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा, तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता, मनुष्यों की गरिमा और वैश्विक शांति जैसे सार्वभौमिक मूल्य दुनिया में सभी जगह स्थापित हों।
आगे उन्होंने कहा कि सरकार 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है और देश के लगभग सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
वहीं देश में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल लोकतंत्र के लिए अहम हैं और यह इन दलों के बिना बरकरार नहीं रह सकता। उन्होंने खेद जताया कि भारत में कई राजनीतिक दल किसी विचारधारा के आधार पर काम नहीं करते और उनकी राजनीति किसी एक व्यक्ति या एक परिवार या एक जाति के चारों ओर घूमती है।
Also Read: बृजभूषण मामले में Anurag Thakur ने दिया बयान, कहा- कानूनी प्रक्रिया से होगी निष्पक्ष जांच