Wipro फाउंडर अजीम प्रेमजी ने बेटे ऋषद और तारिक को दिया ₹500 करोड़ का गिफ्ट
Wipro News : देश की सबसे बड़ी टेक कंसल्टेंसी कंपनी में से एक के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने हाल ही में अपने दो बेटों को विप्रो के शेयर गिफ्ट किए हैं. स्टॉक एक्सचेंजों के डेटा के मुताबिक, Wipro के फाउंडर चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने 500 करोड़ रुपये के 1 करोड़ से ज्यादा शेयर अपने दो बेटों ऋषद और तारिक को गिफ्ट के तौर पर दिए हैं.
78 साल के अजीम प्रेमजी के पास पिछले हफ्ते तक विप्रो में 22,58,08,537 शेयर या कहें की 4.32% हिस्सेदारी थी. 20 जनवरी को प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को बराबरी से 51,15,090 शेयर गिफ्ट किए. उनके बड़े बेटे ऋषद, विप्रो के चेयरमैन हैं और छोटे बेटे तारिक प्रेमजी फाउंडेशन में काम करते हैं.
इस ट्रांजेक्शन के बाद, प्रेमजी परिवार के सभी सदस्यों के पास कुल मिलाकर विप्रो में 4.43% की हिस्सेदारी हैं, जिसमें प्रेमजी के पास 4.12%, उनकी पत्नी यासमीन के पास 0.05% और दोनों बेटों के पास 0.13% शेयर हैं.
वर्तमान में प्रेमजी की संपत्ति करीब 11.3 अरब डॉलर है, जिसमें Wipro के 1.3 बिलियन डॉलर के शेयर और विप्रो एंटरप्राइजेज के 10 अरब डॉलर के शेयर शामिल हैं.